भूलना भूल गये हैं
ढ़लते हुए सूरज की शीतलता भूल गये हैं
रात के सन्नाटे की खामोशी भूल गये हैं
टिमटिमाते तारों की च्मक भूल गये हैं
काम करना सीख गये पर जीना भूल गये हैं
ओंस के बूँदों की कोमलता भूल गये हैं
बरसते हुए पानी की खुशी भूल गये हैं
बहती हुई हवा की सनसनाहट भूल गये हैं
सपने देखना सीख गये पर जीना भूल गये हैं
आँखों की मुस्कराहट का मतलब भूल गये हैं
रूठते तो वो पहले भी थे पर हम मानना भूल गये हैं
दोस्त मिल गये पर उनसा मिलना भूल गये हैं
अकेले रहना सीख गये पर जीना भूल गये हैं
चहकते हुए परिंदों की चचच्छहत भूल गये हैं
उच्छलते हुए बचपन की किलकरी भूल गये हैं
उड़ना सीख गये पर चलना भूल गये हैं
पहले का सब याद हैं लगता हैं भूलना भूल गये हैं
No comments:
Post a Comment